द्वारा जनप्रतिनिधियों से उनकी समस्या विचार मुस्लिम समाज ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन
राजगढ़ दीनबंधु। राजगढ़। सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार इस कदर गर्म है कि सोशल मीडिया की हवाएं भी जहरीली होने लगी है, इसी को ध्यान में रखते हुए आज मुस्लिम ___ समुदाय के द्वारा राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता के नाम नायाब तहसीलदार रिया जैन को आने वाले पर्व ईद उल अजहा (बकरा ईद ) पर शांति व्यवस्था सचारू रखने और जिले की गंगा जमुनी ___ तरहजीब को मुसलसल (लगातार) बनाये रखने हेतु ज्ञापन दिया गया गया।
आगामी 12 अगस्त 2019 दिन सोमवार को मुस्लिम समुदाय का त्योहार ईद उल अजहा ( बकरा ईद) आ रहा है, जिसकी वजह से जिले भर में और जिले के बाहर भी कुरबानी के जानवरों के बाज़ार शहर और गांवों में लग रहे हैं जिसमें मुस्लिम समुदाय दवारा करबानी के जानवरों की खरीद फरोखूत इन बाजारों से की जा रही है और वो कुरबानी के लिए जानवरों को खरीद कर अपने घर ला रहे हैंऐसे में देशभर में होने वाली छिटपुट
आपराधिक घटनाओं और अफवाओं की वजह से अनहोनी की आशंका विद्यालय प्रबल होती है, तथा कुछ आसामाजिक तत्व भी मोके का और अफवाहों का फायदा उठाकर गड़बड़ी फैला सकते हैं। उपरोक्त बातों को एवं जिले की गंगा जमुनी तहजीब को ध्यान में रखते किज हुए जिले के नगर और गांवों के पशु बाजारों में लोगों की सुरक्षा निश्चित करें, तथा जिले भर में ईद वाले दिन बिजली पानी. साफ सफाई और कानूनी व्यवस्था आदि का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि किसी भी समुदाय को किसी भी तरह तकलीफ न हो।
No comments:
Post a Comment