सोशल मीडिया पर भी मैसेज हुए वायरल
भोपाल . एनआरसी, सीएए और एनपीआर के विरोध में बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है। बंद की तैयारियों के बीच पुलिस और प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस दौरान स्कूल-कॉलेज, सवारी वाहन समेत अन्य सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे। डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि किसी भी संगठन ने यदि जबरन दुकानें, बसें या अन्य संस्थानों को बंद करवाया तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि, बंद को लेकर किसी भी संगठन ने जिला प्रशासन और पुलिस के पास कोई आवेदन नहीं किया है। शहर में शांति व्यवस्था बनाने के लिए मंगलवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम में कलेक्टर तरुण पिथोड़े और डीआईजी इरशाद वली ने जिले के तमाम अफसरों के साथ बैठक ली। बैठक में तय किया गया कि जबरन यदि कोई बंद कराता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस दौरान करीब 3000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। नगर निगम और वन विभाग की टीमें भी पुलिस का सहयोग करेंगी।
दो हजार वॉट्सएप ग्रुप पर नजर, 35 को नोटिस
एएसपी संदेश जैन ने बताया कि बंद को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज भेजने वाले 35 लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया है। ये नोटिस संबंधित थाना प्रभारियों की ओर से जारी किए गए हैं। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल भी करीब 2000 वॉट्सएप ग्रुप पर नजर रखे हुए हैं।
ये भी पढ़े
पुलिस-प्रशासन सतर्क, सामान्य दिनों की तरह हलचल
सीएए-एनआरसी का विरोध आज भारत बंद
शांतिपूर्ण बंद की अपील
विधायक आरिफ मसूद बंद के समर्थन में सराफा मार्केट और चौक बाजार में व्यापारियों के पास पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों से एनआरसी, सीएए और एनपीआर के समर्थन में बाजार बंद रखने की अपील की। साथ ही शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की है।
- डीईओ नितिन सक्सेना का कहना है कि स्कूल बुधवार को खुले रहेंगे। सहोदय कॉम्प्लेक्स से संबंधित कोई भी स्कूल बंद नहीं रहेगा। स्कूल वैन एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवकुमार सोनी ने बताया कि स्कूल वैन चलेंगी।
- लो-फ्लोर, चार्टड बसों का संचालन होता रहेगा
- न्यू मार्केट और सराफा बाजार खुला रहेगा।
No comments:
Post a Comment