Wednesday, 29 January 2020

घोषणा / 10 लाख की कृषि यंत्र बैंक स्थापना के लिए 8 लाख सरकार देगी अनुदान

कृषि मंत्री की घोषणा 10 लाख की कृषि यंत्र बैंक स्थापना के लिए 8 लाख सरकार देगी अनुदान25 और 40 लाख के कृषि बैंक पर 40 प्रतिशत अनुदान






प्रेम कुमार, कृषि मंत्री।





पटना. 10 लाख रुपए के कृषि यंत्र बैंक स्थापित करने के लिए सरकार किसान, किसान समूह या संस्थान को 8 लाख रुपए तक अनुदान देगी। 25 और 40 लाख तक कृषि यंत्र बैंक स्थापना के लिए 40 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि कृषि यंत्र बैंक के माध्यम से खुद की खेती करने के साथ ही स्थानीय छोटे किसानों को भी निर्धारित मूल्य से किराये पर यंत्र देकर लाभ कमा सकते हैं। कृषि यंत्र बैंक की स्थापना के लिए सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइजेशन योजना के तहत कृषि विभाग सहायता देती है। 10 लाख रुपए तक के कृषि यंत्र बैंक स्थापित करने के लिए 40 पीटीओ हार्स पावर के ट्रैक्टर पर 40 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है। 80 लाख रुपए की लागत से हाईटेक हब की स्थापना के लिए 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। 25 लाख रुपए और इससे अधिक लागत वाले कृषि यंत्र बैंक स्थापित करने के लिए मशीन या उपकरण का बीमा कराना अनिवार्य होगा।


कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि यंत्र बैंक स्थापित करने के लिए जीविका का नाम संगठन याआ त्मा से संबद्ध फार्सर्स इंटरेस्ट ग्रुप (एफआईजी), एफपीओ, नाबार्ड एवं राष्ट्रीयकृत बैंक से संबद्ध किसान क्लब, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी), पैक्स, व्यापार मंडल, कृषि यंत्र निर्माता, उद्यमी, प्रगतिशील किसान, सीएलएफ द्वारा निर्धारित फार्मट में आवेदन करना है। आवेदन कृषि विभाग के बेवसाइट www.krishi.bih.nic.in या जिला कृषि कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।



No comments:

Post a Comment