Wednesday, 29 January 2020

इंदौर / कांग्रेस नेताओं के बीच मारपीट मामले में केस दर्ज

गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम में झगड़ा हुआ था






26 जनवरी को कांग्रेस कार्यालय में दोनों नेताओं के बीच विवाद हो गया था।






  • देवेंद्र यादव की शिकायत पर चंदू कुंजीर के खिलाफ पंढरीनाथ थाने में एफआईआर दर्ज की गई

  • मुख्यमंत्री कमलनाथ के आने से पहले नेताओं के बीच झड़प हुई थी, एक-दूसरे को थप्पड़ मारे थे


इंदौर. गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस कार्यालय में मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पार्टी के दो नेता देवेन्द्र सिंह यादव और चंदू कुंजीर आपस में भिड़ गए थे। उन्होंने एक-दूसरे को अपशब्द कहते हुए थप्पड़ मारे थे। मामले में यादव की शिकायत पर कुंजीर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। वहीं मंगलवार को मप्र कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति की बैठक में भी इस मुद्दे को रखा जाएगा।



पंढरीनाथ पुलिस के अनुसार, मप्र राजीव विकास केन्द्र के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव की शिकायत पर कांग्रेस नेता चंदू कुंजीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी देवेन्द्र ने शिकायत में बताया कि 26 जनवरी को कांग्रेस कार्यालय में मुख्यमंत्री कमलनाथ का कार्यक्रम था। जिस स्थान पर कार्यक्रम था, वहां कुछ गिने-चुने सेवादल के कार्यकर्ताओं को ही प्रवेश दिया जा रहा था।


कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोकने पर विवाद हुआ था


देवेन्द्र ने पुलिस को बताया कि वे प्रवेश स्थल पर खड़े थे तभी आरोपी चंदू कुंजीर वहां आया और उन्हें अपशब्द बोलने लगा। यादव ने जब कुंजीर को अपशब्द बोलने से मना किया ताे आरोपी ने फरियादी को तीन-चार थप्पड़ मार दिए। यह देख आसपास खड़े कार्यकर्ता संदीप ओझा, राजू पाल और अन्य ने बीच बचाव किया। फरियादी ने आरोपी पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।


कांग्रेस की अनुशासन समिति की बैठक कल


मंगलवार को मप्र कांग्रेस कमेटी कार्यालय भोपाल में अनुशासन समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में अनुशासन से जुड़े लगभग 300 मुद्दों को रखा जाएगा जिसमें 26 जनवरी को इंदौर में हुई कांग्रेस नेताओं के मध्य मारपीट का मामला भी शामिल है। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई करने की बात कही है।



No comments:

Post a Comment