7 फरवरी तक मांगे आवेदन करीब 34 पदों पर यह भर्ती कॉन्ट्रेक्टर तौर पर की जाएगी
भोपाल. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए सूचना जारी की है। यह भर्ती 21 विभागों के लिए होगी। करीब 34 पदों पर यह भर्ती कॉन्ट्रेक्टर तौर पर की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को रेगुलर भर्ती नहीं होने तक या अन्य कोई इंतजाम नहीं होते तक की अवधि के लिए नियुक्ति दी जाएगी।
उम्मीदवारों को एम्स की वेबसाइट पर दिए आवेदन में पूरी जानकारी देकर संबंधित दस्तावेजों के साथ ईमेल recruitment@aiimsbhopal.edu.in पर भेजना होगा। यह आवेदन 7 फरवरी से पहले भेजना होगा। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इंटरव्यू मेडिकल कॉलेज एम्स में आयोजित किए जाएंगे। तय योग्यताओं के आधार पर स्क्रूटनी और सत्यापन प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों काे इंटरव्यू के लिए शार्टलिस्ट किया जाएगा। असिस्टेंट प्रोफेसर के इस पद के लिए 1 लाख रुपए प्रति माह मानदेय का भुगतान किया जाएगा। सामान्य और ओबीसी के लिए आवेदन फीस के तौर पर 2000 रुपए जमा करने होंगे। आवेदन सहित अन्य जानकारी वेबसाइट www.aiimsbhopal.edu.in से प्राप्त की जा सकती है।
इन विभागों के लिए भर्ती
एनेसथीसियाेलॉजी, कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, डर्मेटोलॉजी, ईएनटी, एंडोक्राइनोलॉजी मेटाबोलिज्म, गैस्ट्रोएंटेरियोलॉजी, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी/हीमेटोलॉजी, नेनोटोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन, आप्थेल्मोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी एंड लैब मेडिसिन, फार्मोकोलॉजी, रेडियो डायग्नोसिस, सर्जिकल गैस्टोएंटिरोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एंड ब्लडबैंक, यूरोलॉजी, ट्रामा एंड इमरजेंसी के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment