पिछले साल प्लैंकाथोन में 2353 लोगों ने हिस्सा लिया था, तब भी यह रिकॉर्ड बना था इस इवेंट में 2471 लोगों ने हिस्सा लिया; अनिल कपूर, मिताली राज, मैरी कॉम और सुनील छेत्री भी मौजूद रहे
मुंबई. 71वें गणतंत्र दिवस पर रविवार को मुंबई के एमएमआरडीए ग्राउंड पर 2471 से ज्यादा लोगों ने प्लैंक (पेट की मजबूती देने वाले व्यायाम) चैलेंज लेकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाया। इससे पहले पुणे में यह रिकॉर्ड बना था।
इस इवेंट में लोगों ने एक मिनट तक प्लैंक किया। इसमें अभिनेता अनिल कपूर समेत खेल जगत की कई हस्तियां भी पहुंची थीं। खिलाड़ियों में मिताली राज, मैरी कॉम, दुती चंद और सुनील छेत्री भी मौजूद रहे। पिछले साल पुणे में हुए प्लैंकाथोन में 2353 लोगों ने हिस्सा लिया था, जिसका रिकॉर्ड अब टूट गया।
वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का हिस्सा बनकर खुश हूं: अनिल कपूर
अभिनेता अनिल कपूर ने कहा, "मैं नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। यह एक्सराइज काफी फायदेमंद है। जो लोग रोज प्लैंक का अभ्यास करते हैं, उनके लिए इस तरह के इवेंट में परफॉर्म करना आसान होता है।"
No comments:
Post a Comment