नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन टेस्ट 2020 के लिए 28 फरवरी तक करें अप्लाय
एजुकेशन डेस्क. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) ने डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन मांगे हैं। जुलाई 2020 से आरम्भ होने वाले पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अभिनय, निर्देशन, परिकल्पना और अन्य रंगमंचीय विधाओं में प्रशिक्षण के जरिए स्टूडेंट्स को व्यावसायिक कलाकार बनाना है।
कोर्स
नाट्य कला में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स।
एलिजिबिलिटी
किसी मान्यता प्राप्त भारतीय या विदेशी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों के पास न्यूनतम 6 अलग-अलग नाटकों में भाग लेने का अनुभव और उसका प्रमाण (भाग लेने का प्रभाण-पत्र, विवरणिका, पत्रक, समाचार-पत्र आदि) होना अनिवार्य है। इसके साथ ही हिंदी व अंग्रेजी का व्यावहारिक ज्ञान और न्यूनतम एक रंगमंच विशेषज्ञ का रिकमेन्डेशन लेटर होना चाहिए।
जरूरी तारीखें
आवेदन की अंतिम तिथि - 28 फरवरी, 2020
परीक्षा की तिथि - मई/जून 2020
एग्जाम पैटर्न
परीक्षा में एक्टिंग स्किल्स और एप्टीट्यूड से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
No comments:
Post a Comment