Sunday, 3 May 2020

सरकार मजदूरों को मध्य प्रदेश वापस लाने के लिए 31 ट्रेनें चलाएगी

लॉकडाउन में घर वापसी  दूसरे राज्यों में फंसे हैं एक लाख श्रमिक






शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसी भी मजदूर से किराया नहीं वसूला जाएगा, श्रमिकों का किराया सरकार वहन करेगी। - फाइल फोटो






  • मध्य प्रदेश सरकार ने रेल मंत्रालय को भेजा प्लान, 22 ट्रेनें अकेले महाराष्ट्र भेजी जाएंगी  

  • सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा- किसी भी मजदूर से ट्रेन में किराया नहीं लिया जाएगा

  • नासिक से स्पेशल ट्रेन से आए 347 मजदूरों का टिकट काटा गया था, इसे विपक्ष ने मुद्दा बनाया


भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार ने दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों को बुलाने के लिए रेल मंत्रालय को 31 ट्रेनों का प्लान भेजा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- किसी भी मजदूर से किराया नहीं वसूला जाएगा। मजदूरों को लाने का किराया प्रदेश सरकार वहन करेगी। हालांकि, नासिक से शनिवार को लाए गए 347 मजदूरों का टिकट काटा गया था, जिसे लेकर विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाए थे। 



मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की सूचना आई है कि नासिक से आने वाले कुछ मजदूरों से वहां किराया लिया गया। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी मरीज से किराया न लिया जाए। अपर मुख्‍य सचिव आईसीपी केसरी ने बताया कि विभिन्‍न प्रदेशों से हमारे मजदूर लाने के लिए 31 ट्रेन का प्‍लान रेल मंत्रालय को भेजा गया है। इनमें 22 ट्रेनें महाराष्‍ट्र से, 2 गुजरात, 1 दिल्‍ली, 2 गोवा तथा 4 अन्‍य प्रदेशों से मजदूरों को मध्‍यप्रदेश लेकर आएंगी।


टोल फ्री नंबर पर हर मिनट में 1300 कॉल


दूसरे प्रदेश में फंसे मजदूरों को प्रदेश में लाने और उनकी समस्याओं को दर्ज करने के लिए मप्र सरकार ने टोल फ्री नंबर 0755-2411180 चालू किया गया है। इस पर फोन करके आवश्यक जानकारी तथा सहायता प्राप्त की जा सकती है। प्रमुख सचिव संजय दुबे ने बताया कि इस पर लगभग 1300 कॉल प्रति मिनट आ रहे हैं। इसलिए लाइनों की संख्या को बढ़ाएंगे। 


उज्जैन भेजी गई डॉक्‍टर्स की स्‍पेशल टीम 
अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य मोहम्‍मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में 14 लैब में 2600 टेस्‍ट हर रोज हो रही हैं, जो कि पर्याप्‍त है। 3 मई को प्रदेश में कुल 2608 टेस्‍ट में से 50 पॉजीटिव पाए गए। इंदौर के 515 टेस्ट में 23, भोपाल के 1029 टेस्ट में 6, उज्‍जैन के 200 टेस्ट में 9 और जबलपुर के 203 टेस्‍ट में 4 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि 174 मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर गए। अब कोरोना एक्टिव केस की संख्‍या में 129 की कमी आई है। 3 मई की स्थित में प्रदेश में कोरोना एक्टिव केसेज की संख्‍या 1889 हो गई है। वहीं समीक्षा में पाया गया कि उज्‍ज्‍ैान में कोरोना मरीजों की मृत्‍यु दर अधिक है। इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्‍यमंत्री चौहान ने आज ही वहां पर डॉक्‍टर्स की स्‍पेशल टीम उज्‍जैन भेजने के निर्देश दिए हैं।



No comments:

Post a Comment