26 जनवरी को कांग्रेस कार्यालय में दोनों नेताओं के बीच विवाद हो गया था।
देवेंद्र यादव की शिकायत पर चंदू कुंजीर के खिलाफ पंढरीनाथ थाने में एफआईआर दर्ज की गई
मुख्यमंत्री कमलनाथ के आने से पहले नेताओं के बीच झड़प हुई थी, एक-दूसरे को थप्पड़ मारे थे
इंदौर. गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस कार्यालय में मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पार्टी के दो नेता देवेन्द्र सिंह यादव और चंदू कुंजीर आपस में भिड़ गए थे। उन्होंने एक-दूसरे को अपशब्द कहते हुए थप्पड़ मारे थे। मामले में यादव की शिकायत पर कुंजीर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। वहीं मंगलवार को मप्र कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति की बैठक में भी इस मुद्दे को रखा जाएगा।
पंढरीनाथ पुलिस के अनुसार, मप्र राजीव विकास केन्द्र के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव की शिकायत पर कांग्रेस नेता चंदू कुंजीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी देवेन्द्र ने शिकायत में बताया कि 26 जनवरी को कांग्रेस कार्यालय में मुख्यमंत्री कमलनाथ का कार्यक्रम था। जिस स्थान पर कार्यक्रम था, वहां कुछ गिने-चुने सेवादल के कार्यकर्ताओं को ही प्रवेश दिया जा रहा था।
कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोकने पर विवाद हुआ था
देवेन्द्र ने पुलिस को बताया कि वे प्रवेश स्थल पर खड़े थे तभी आरोपी चंदू कुंजीर वहां आया और उन्हें अपशब्द बोलने लगा। यादव ने जब कुंजीर को अपशब्द बोलने से मना किया ताे आरोपी ने फरियादी को तीन-चार थप्पड़ मार दिए। यह देख आसपास खड़े कार्यकर्ता संदीप ओझा, राजू पाल और अन्य ने बीच बचाव किया। फरियादी ने आरोपी पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
कांग्रेस की अनुशासन समिति की बैठक कल
मंगलवार को मप्र कांग्रेस कमेटी कार्यालय भोपाल में अनुशासन समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में अनुशासन से जुड़े लगभग 300 मुद्दों को रखा जाएगा जिसमें 26 जनवरी को इंदौर में हुई कांग्रेस नेताओं के मध्य मारपीट का मामला भी शामिल है। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई करने की बात कही है।
7 फरवरी तक मांगे आवेदन करीब 34 पदों पर यह भर्ती कॉन्ट्रेक्टर तौर पर की जाएगी
भोपाल. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए सूचना जारी की है। यह भर्ती 21 विभागों के लिए होगी। करीब 34 पदों पर यह भर्ती कॉन्ट्रेक्टर तौर पर की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को रेगुलर भर्ती नहीं होने तक या अन्य कोई इंतजाम नहीं होते तक की अवधि के लिए नियुक्ति दी जाएगी।
उम्मीदवारों को एम्स की वेबसाइट पर दिए आवेदन में पूरी जानकारी देकर संबंधित दस्तावेजों के साथ ईमेल recruitment@aiimsbhopal.edu.in पर भेजना होगा। यह आवेदन 7 फरवरी से पहले भेजना होगा। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इंटरव्यू मेडिकल कॉलेज एम्स में आयोजित किए जाएंगे। तय योग्यताओं के आधार पर स्क्रूटनी और सत्यापन प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों काे इंटरव्यू के लिए शार्टलिस्ट किया जाएगा। असिस्टेंट प्रोफेसर के इस पद के लिए 1 लाख रुपए प्रति माह मानदेय का भुगतान किया जाएगा। सामान्य और ओबीसी के लिए आवेदन फीस के तौर पर 2000 रुपए जमा करने होंगे। आवेदन सहित अन्य जानकारी वेबसाइट www.aiimsbhopal.edu.in से प्राप्त की जा सकती है।
इन विभागों के लिए भर्ती एनेसथीसियाेलॉजी, कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, डर्मेटोलॉजी, ईएनटी, एंडोक्राइनोलॉजी मेटाबोलिज्म, गैस्ट्रोएंटेरियोलॉजी, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी/हीमेटोलॉजी, नेनोटोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन, आप्थेल्मोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी एंड लैब मेडिसिन, फार्मोकोलॉजी, रेडियो डायग्नोसिस, सर्जिकल गैस्टोएंटिरोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एंड ब्लडबैंक, यूरोलॉजी, ट्रामा एंड इमरजेंसी के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
भोपाल . एनआरसी, सीएए और एनपीआर के विरोध में बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है। बंद की तैयारियों के बीच पुलिस और प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस दौरान स्कूल-कॉलेज, सवारी वाहन समेत अन्य सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे। डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि किसी भी संगठन ने यदि जबरन दुकानें, बसें या अन्य संस्थानों को बंद करवाया तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि, बंद को लेकर किसी भी संगठन ने जिला प्रशासन और पुलिस के पास कोई आवेदन नहीं किया है। शहर में शांति व्यवस्था बनाने के लिए मंगलवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम में कलेक्टर तरुण पिथोड़े और डीआईजी इरशाद वली ने जिले के तमाम अफसरों के साथ बैठक ली। बैठक में तय किया गया कि जबरन यदि कोई बंद कराता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस दौरान करीब 3000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। नगर निगम और वन विभाग की टीमें भी पुलिस का सहयोग करेंगी।
दो हजार वॉट्सएप ग्रुप पर नजर, 35 को नोटिस
एएसपी संदेश जैन ने बताया कि बंद को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज भेजने वाले 35 लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया है। ये नोटिस संबंधित थाना प्रभारियों की ओर से जारी किए गए हैं। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल भी करीब 2000 वॉट्सएप ग्रुप पर नजर रखे हुए हैं।
विधायक आरिफ मसूद बंद के समर्थन में सराफा मार्केट और चौक बाजार में व्यापारियों के पास पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों से एनआरसी, सीएए और एनपीआर के समर्थन में बाजार बंद रखने की अपील की। साथ ही शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की है।
डीईओ नितिन सक्सेना का कहना है कि स्कूल बुधवार को खुले रहेंगे। सहोदय कॉम्प्लेक्स से संबंधित कोई भी स्कूल बंद नहीं रहेगा। स्कूल वैन एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवकुमार सोनी ने बताया कि स्कूल वैन चलेंगी।
हबीबगंज में एपी एसी एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति ट्रेन गाड़ियों के स्टॉपेज की संभावना, ग्वालियर से भोपाल के लिए सुबह के वक्त मिल सकती है इंटरसिटी
भोपाल . राजधानी के लोगों को सुबह के समय ग्वालियर से भोपाल आने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस मिल सकती है। हालांकि यह ट्रेन वर्तमान में वाया बीना-गुना चलाई जा रही ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी से अलग और झांसी होकर चल सकती है। वहीं, आंध्र एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति श्रेणी की गाड़ियों को भी हबीबगंज में हाल्ट दिया जा सकता है। जबकि एसी एक्सप्रेस को हबीबगंज स्टेशन में स्टॉपेज देने का मामला भी रेलवे बोर्ड तक पहुंच गया है। इसके अलावा भोपाल स्टेशन के री-डेवलपमेंट के लिए भी 500 करोड़ की राशि का प्रावधान इस बजट में किया जा सकता है।
एक फरवरी को आम बजट के साथ आने वाले रेल बजट को लेकर कयास शुरू हो गए हैं। रेलवे सूत्रों का कहना है कि घाटे वाले रूट की ट्रेनों को नए हाल्ट देकर फायदा लेने की कवायद इस बजट में की जा सकती है।
जनप्रतिनिधियों की मांग पर ट्रेन : जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर ग्वालियर-भोपाल के बीच ऐसी ट्रेन दी जा सकती है जो सुबह ग्वालियर से चलकर सुबह 11 बजे तक भोपाल पहुंचे। भोपाल से शाम को चलकर रात तक ग्वालियर पहुंच जाए। वर्तमान में ग्वालियर-भोपाल के बीच चल रही इंटरसिटी वाया गुना-बीना होने के कारण दोपहर तीन बजे के बाद यहां पहुंचती है।
तीसरी रेल लाइन के लिए नई डेडलाइन दी जा सकती है।
मेमू के मेंटेनेंस के लिए बीना में कार-शेड के लिए अतिरिक्त बजट मिल सकता है।
हबीबगंज स्टेशन.... 42 से बढ़ाकर 65 ट्रेनों के हाल्ट की तैयारी
हबीबगंज में आंध्र एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति श्रेणी की ट्रेनों और गोवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेन को हाल्ट दिए जाने की संभावना बढ़ गई है। री-डेवलपमेंट के बाद हबीबगंज स्टेशन पर कम से कम 65 ट्रेनों का हाल्ट हो जाए, उसकी शुरुआत इस रेल बजट से किए जाने की संभावना है। वर्तमान में स्पेशल सहित 42 ट्रेनों का हाल्ट यहां पर है।
बोर्ड पहुंचा एसी एक्स. के हाल्ट का मामला ओवरनाइट जर्नी के लिए शुरू हुई विशाखापट्टनम-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस को हबीबगंज में हाल्ट देने का मामला रेलवे बोर्ड तक पहुंच गया है। रेल उपयोगकर्ता व सलाहकार समिति के सदस्य निरंजन वाधवानी ने बताया कि उन्होंने इसका हाल्ट हबीबगंज में किए जाने संबंधी मामले को रेलवे बोर्ड के संज्ञान में ला दिया है।
31 जनवरी से 3 दिन तक बैंकों की हड़ताल, प्रदेश के 15 लाख सरकारी कर्मचारियों को देर से मिलेगा वेतन
मांगों का निराकरण नहीं होने से बैंककर्मी नाराज, 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं
ये हैं बैंक यूनियनों की मांगें
वेतन में कम से कम 20 फीसदी की वृद्धि की जाए।
बैंकों में हफ्ते में 5 दिन ही काम हो।
बेसिक पे में स्पेशल भत्ते का विलय हो।
एनपीएस को खत्म किया जाए।
परिवार को मिलने वाली पेंशन में सुधार।
स्टाफ वेलफेयर फंड का परिचालन लाभ के आधार पर बांटना।
रिटायर होने पर मिलने वाले लाभ को आयकर से बाहर करना।
कांट्रैक्ट और बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट के लिए समान वेतन।
भोपाल. बैंक यूनियनों ने 31 जनवरी और 1 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। जबकि 2 फरवरी को रविवार होने के कारण बैंकों में अवकाश है। इस कारण 3 दिन बैंक बंद रहेंगे। हड़ताल के कारण प्रदेश के करीब 15 लाख अधिकारी, कर्मचारी और पेंशनरों को जनवरी का वेतन और पेंशन मिलने में देरी होगी। बैंककर्मी लंबित मांगों का निराकरण नहीं करने से नाराज हैं। बैंक यूनियनों ने 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी है।
लगातार 3 दिन तक बैंक बंद रहने की स्थिति में कामकाज पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है। एटीएम में भी कैश की किल्लत बढ़ सकती है। हालांकि, हड़ताल के दौरान नेट बैंकिंग के सामान्य रूप से काम करने की संभावना है। इससे पहले इसी महीने 8 जनवरी को भी बैंक हड़ताल पर थे। 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के विरोध में 8 जनवरी को 'भारत बंद' का ऐलान किया था। इसको लेकर बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल पर चले गए थे।
बैंकों को मर्ज करने से रोजगार के अवसर खत्म हो रहे : यूनियन
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियनों के नेताओं का कहना है कि वेतन पुनर्गठन समझौते को लागू नहीं किया जा रहा है। यह लागू हो जाता तो बैंककर्मियों को आर्थिक मदद मिलती। केंद्र एक के बाद एक बैंकों को मर्ज करते जा रहा है, लेकिन इन बैंकों के बकाया वसूली को लेकर कोई ठोस नीति नहीं है। हजारों करोड़ों का बकाया डूब जाएगा। इसका नुकसान बैंक, उनमें काम करने वाले कर्मचारी और देश को हो रहा है। इसी कारण आर्थिक सुस्ती देखी जा रही है और बैंकों को मर्ज करने से रोजगार के अवसर खत्म हो रहे हैं।
अप्रैल में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक
बैंक यूनियनों ने अप्रैल में भी अनिश्चतकालीन हड़ताल का भी ऐलान किया है। लगातार 3 दिन 11, 12 और 13 मार्च को भी बैंक ने हड़ताल करने का निर्णय किया है। मार्च में होली और अन्य छुट्टी को मिलाकर करीब 8 दिन बैंक बंद होने के आसार हैं। यूनियन की ओर से जारी सूचना के अनुसार अगर मांगें पूरी नहीं होती हैं तो बैंक 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश होगी।
नए बैंक कर्मियों के वेतन में कमी मौजूदा समय में बैंक अधिकारी के रूप में जो नए लोग नियुक्त हो रहे हैं उनका वेतन प्राइमरी के शिक्षक से थोड़ा नहीं, लगभग 10 हजार रुपए कम है। वहीं, नए नियुक्त हो रहे क्लर्क का वेतन राज्य और केंद्र सरकार के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से भी कम है।
कभी आईएएस अफसर से ज्यादा था बैंक अधिकारी का वेतन 1977 तक बैंक अधिकारी का वेतन 760 रुपए और आईएएस अफसर का वेतन 700 रुपए था। वेतन निर्धारण के लिए बनाई गई कमेटियों के चलते मौजूदा समय में बैंक कर्मचारियों-अफसरों का वेतन इस स्तर पर पहुंचा है। इसके अलावा 11वां वेतन समझौता, जो कि नवंबर 2017 में लागू हो जाना था वो अभी तक नहीं लागू किया गया है। ऐसी ही मांगों को लेकर हड़ताल की घोषणा की गई है।
कृषि मंत्री की घोषणा 10 लाख की कृषि यंत्र बैंक स्थापना के लिए 8 लाख सरकार देगी अनुदान25 और 40 लाख के कृषि बैंक पर 40 प्रतिशत अनुदान
प्रेम कुमार, कृषि मंत्री।
पटना. 10 लाख रुपए के कृषि यंत्र बैंक स्थापित करने के लिए सरकार किसान, किसान समूह या संस्थान को 8 लाख रुपए तक अनुदान देगी। 25 और 40 लाख तक कृषि यंत्र बैंक स्थापना के लिए 40 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि कृषि यंत्र बैंक के माध्यम से खुद की खेती करने के साथ ही स्थानीय छोटे किसानों को भी निर्धारित मूल्य से किराये पर यंत्र देकर लाभ कमा सकते हैं। कृषि यंत्र बैंक की स्थापना के लिए सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइजेशन योजना के तहत कृषि विभाग सहायता देती है। 10 लाख रुपए तक के कृषि यंत्र बैंक स्थापित करने के लिए 40 पीटीओ हार्स पावर के ट्रैक्टर पर 40 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है। 80 लाख रुपए की लागत से हाईटेक हब की स्थापना के लिए 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। 25 लाख रुपए और इससे अधिक लागत वाले कृषि यंत्र बैंक स्थापित करने के लिए मशीन या उपकरण का बीमा कराना अनिवार्य होगा।
कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि यंत्र बैंक स्थापित करने के लिए जीविका का नाम संगठन याआ त्मा से संबद्ध फार्सर्स इंटरेस्ट ग्रुप (एफआईजी), एफपीओ, नाबार्ड एवं राष्ट्रीयकृत बैंक से संबद्ध किसान क्लब, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी), पैक्स, व्यापार मंडल, कृषि यंत्र निर्माता, उद्यमी, प्रगतिशील किसान, सीएलएफ द्वारा निर्धारित फार्मट में आवेदन करना है। आवेदन कृषि विभाग के बेवसाइट www.krishi.bih.nic.in या जिला कृषि कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
पिछले साल प्लैंकाथोन में 2353 लोगों ने हिस्सा लिया था, तब भी यह रिकॉर्ड बना था इस इवेंट में 2471 लोगों ने हिस्सा लिया; अनिल कपूर, मिताली राज, मैरी कॉम और सुनील छेत्री भी मौजूद रहे
मुंबई. 71वें गणतंत्र दिवस पर रविवार को मुंबई के एमएमआरडीए ग्राउंड पर 2471 से ज्यादा लोगों ने प्लैंक (पेट की मजबूती देने वाले व्यायाम) चैलेंज लेकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाया। इससे पहले पुणे में यह रिकॉर्ड बना था।
इस इवेंट में लोगों ने एक मिनट तक प्लैंक किया। इसमें अभिनेता अनिल कपूर समेत खेल जगत की कई हस्तियां भी पहुंची थीं। खिलाड़ियों में मिताली राज, मैरी कॉम, दुती चंद और सुनील छेत्री भी मौजूद रहे। पिछले साल पुणे में हुए प्लैंकाथोन में 2353 लोगों ने हिस्सा लिया था, जिसका रिकॉर्ड अब टूट गया।
वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का हिस्सा बनकर खुश हूं: अनिलकपूर
अभिनेता अनिल कपूर ने कहा, "मैं नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। यह एक्सराइज काफी फायदेमंद है। जो लोग रोज प्लैंक का अभ्यास करते हैं, उनके लिए इस तरह के इवेंट में परफॉर्म करना आसान होता है।"
कोरोना वायरस ने चीन में सैकड़ों लोगों को बीमार कर रखा है और कई लोगों की जान ले ली है.
सांसों की तकलीफ़ बढ़ाने वाले इस वायरस की पहचान वुहान शहर में पहली बार हुई. तेज़ी से फैलने वाला ये संक्रमण निमोनिया जैसे लक्षण पैदा करता है.
चीनी अधिकारियों ने संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए कुछ शहरों को देश के बाक़ी हिस्सों से अलग-थलग करके रखा हुआ है.
ये चीन में नए साल के जश्न का समय है लेकिन बदली हुई परिस्थितियों में कई प्रमुख कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.
चीन में कोरोना वायरस से सैंकड़ों लोग संक्रमित हैं. देश के लगभग बीच में पड़ने वाला हुबेई प्रांत कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आने वाले समय में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों के बढ़ने की चेतावनी दे रखी है.
1. ज़्यादातर मामले चीन में
चीनी अधिकारियों ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई तरह के कदम उठाये हैं. हुबेई प्रांत के कई शहरों में यात्रा प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं और आम लोगों से सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनकर रहने के लिए कहा गया है.
चीन की सरकार ने शंघाई की फ़ॉरबिडेन सिटी और ग्रेट वॉल ऑफ़ चीन के कुछ हिस्सों, यहां तक कि कई बौद्ध मंदिरों को भी बंद कर दिया है. ये चीन में नए साल के जश्न का समय है, हफ़्ते भर की छुट्टियां शुरू हो गई हैं, लाखों लोग घर जाने के लिए यात्राएं करते हैं.
और ऐसे समय में प्रतिबंधों की लिस्ट लंबी होती जा रही है. फिलहाल विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को 'अंतरराष्ट्रीय आपातकाल' का दर्ज नहीं दिया है. इसकी वजह ये है कि चीन के बाहर कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले कम सामने आए हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस एडहानोम ग़ेब्रेयेसुस ने कहा, "कोई ग़लती न करें. ये मुश्किल समय है. चीन में आपातकाल जैसी स्थिति है."
2. सबसे ज़्यादा प्रभावित हुबेई
हुबेई प्रांत इस महामारी के केंद्र की तरह बन गया है. यहां अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण के 500 से ज़्यादा मामले दर्ज़ किए जा चुके हैं. इस प्रांत के दस शहरों के कम से कम दो करोड़ लोग यात्रा प्रतिबंधों की वजह से प्रभावित हुए हैं. इसमें वुहान शहर भी है जहां सबसे पहले कोरोना की पहचान हुई थी.
वुहान हुबेई प्रांत की राजधानी भी है. माना जा रहा है कि कोरोना वायरस की शुरुआत शहर के सीफूड मार्केट से हुई. यानी वो बाज़ार जहां मछलियां और दूसरे समुद्री जीव खाने के लिए खरीदे जाते हैं. वुहान की आबादी क़रीब एक करोड़ दस लाख की है.
सरकार ने ये शहर बंद कर दिया है. विमान सेवाएं और शहर से बाहर और शहर में दाख़िल होने वाली रेल सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं.
वुहान यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नॉलॉजी के एक भारतीय छात्र चॉन्गथान पेपे बिफहोवजित ने बीबीसी से कहा, "मेरी यूनिवर्सिटी में हरेक छात्र के शरीर के तापमान की जांच हर दिन की जा रही है. सब को मास्क दिया गया है. यूनिवर्सिटी का अपना अस्पताल और एंबुलेंस सेवा है."
सोशल मीडिया पर वुहान के वीडियो शेयर किए जा रहे हैं जिनमें स्थानीय अस्पतालों के बाहर लंबी क़तारें देखी जा सकती हैं.
मेडिकल सेवाओं की बढ़ती ज़रूरत को पूरा करने के लिए प्रशासन शहर में हज़ार बिस्तरों वाला का एक नया अस्पताल बना रहा है. हुबेई के सरकारी अख़बार चांग्जीआंग डेली ने कहा है कि ये अस्पताल तीन फ़रवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा. अस्पताल के निर्माण कार्य के लिए 35 खुदाई की मशीनें और 10 बुलडोज़र लगाए गए हैं.
3. कोरोना वायरस के मामले
चीन के बाहर कोरोना वायरस के मामलों की अभी तक थाईलैंड, वियतनाम, ताइवान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, नेपाल, जापान, अमरीका, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस में पुष्टि हुई है.
दूसरे देश में संदिग्ध मामलों की जांच कर रहे हैं. इनमें ब्रिटेन और कनाडा जैसे देश हैं.
कई देशों ने तो चीन से आने वाले मुसाफिरों की जांच के लिए एयरपोर्ट पर ही एहतियाती कदम उठाए हैं. दुबई और आबू धाबी जैसे प्रमुख एयरपोर्ट्स पर ऐसा किया जा रहा है.
ताइवान ने तो वुहान से आने वाले लोगों पर पाबंदी लगा दी और अमरीका ने चीन में मौजूद अपने नागरिकों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है.
4. कोरोना वायरस के लक्षण
कोरोना वायरस बेहद आम होते हैं. इसके शुरुआती लक्षणों से अंदाजा लगाया जा सकता है, सांस लेने में थोड़ी तकलीफ़, खांसी या फिर बहती हुई नाक. लेकिन कोरोना परिवार के कुछ वायरस बेहद ख़तरनाक़ होते हैं जैसे सार्स (सिवियर एक्यूट रेसपिरेटरी सिंड्रोम) और मर्स (मिडल ईस्ट रेसपिरेटरी सिंड्रोम).
वुहान से शुरू हुई इस महामारी के लिए जिम्मेदार विषाणु को नॉवेल कोरोना वायरस या nCoV का नाम दिया गया है. मालूम पड़ता है कि ये कोरोना परिवार की एक नई नस्ल है जिसकी पहचान अभी तक इंसानों में नहीं हो पाई थी.
कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में ऐसा लगता है कि इसकी शुरुआत बुखार से होती है और फिर उसके बाद सूखी खांसी का हमला होता है. हफ़्ते भर तक ऐसी ही स्थिति रही तो सांस की तकलीफ़ शुरू हो जाती है.
लेकिन गंभीर मामलों में ये संक्रमण निमोनिया या सार्स बन जाता है, किडनी फेल होने की स्थिति बन जाती है और मरीज़ की मौत तक हो सकती है. कोरोना के ज़्यादातर मरीज़ उम्रदराज़ लोग हैं, ख़ासकर वो जो पहले से ही पार्किंसन या डायबिटिज़ जैसी बीमारियों से जूझ रहे हों.
लंदन स्कूल ऑफ़ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसीन के डायरेक्टर प्रोफ़ेसर पीटर पियोट कहते हैं, "अच्छी ख़बर ये है कि कोरोना सार्स विषाणु की तुलना में कम जानलेवा है. अतीत की तुलना में वैश्विक स्तर पर सूचना का ज़्यादा और बेहतर आदान-प्रदान हो रहा है. ये अहम है क्योंकि एक संभावित महामारी से कोई देश अकेले नहीं लड़ सकता है."
इस संक्रमण से निजात पाने के लिए फिलहाल कोई ख़ास इलाज नहीं है. डॉक्टर संक्रमित मरीज़ों का इलाज फिलहाल उनके लक्षण के आधार पर ही कर रहे हैं.
5. बचने के लिए क्या कर सकते हैं?
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रभावित इलाके लोगों को पहले से निर्धारित सामान्य एहतियाती उपाय बरतने की सलाह दी है ताकि संक्रमण के ख़तरे को कम किया जा सके. इन उपायों में हाथ साफ़ रखना, मास्क पहनना और खान-पान की सलाह शामिल है.
सांसों की किसी तकलीफ़ से संक्रमित मरीज़ों के क़रीब जाने से लोगों को बचने की सलाह दी गई है. नियमित रूप से हाथ साफ़ करते रहें, ख़ासकर किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के फौरन बाद, पालतू या जंगली जानवरों से दूर रहने की सलाह भी दी गई है. कच्चा या अधपका मांस खाने से मना भी किया गया है.
कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को छींक आने की सूरत में सामने खड़े लोगों को बचाने की सलाह दी गई है. जैसे नाक पर कपड़ा या टिशू रखना, सामने खड़े व्यक्ति से फासला बनाकर रखना, नियमित रूप से साफ़ सफ़ाई जैसे एहतियात बरतने की उम्मीद की जाती है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन को ऐसे साक्ष्य मिले हैं जिनमें क़रीब के लोगों के संक्रमित होने के मामलों की पुष्टि हुई है. इसकी वजह ये भी है कि परिवार में एक व्यक्ति के संक्रमित होने की सूरत में दूसरा उसकी देखभाल करने लगता है. हालांकि अभी तक इसके बाहर होने वाले संक्रमण को लेकर कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं मिले हैं.
6. अगर कोई संक्रमित हो जाए तो...
चीन की सरकार ने कोरोना वायरस की महामारी को वही दर्ज़ा दिया है जो अतीत में सार्स की महामारी के समय दिया गया था. इसका मतलब ये हुआ कि देश में जिस किसी की भी इससे संक्रमित होने की पुष्टि होगी, उसे अलग-थलग रखा जाएगा.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अस्पतालों, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए विशेष सलाह जारी की है. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि संक्रमित मरीज़ों की फौरन जांच की जानी चाहिए. संक्रमण को देखते हुए मरीज़ को हल्का, मध्यम या गंभीर स्थिति के वर्ग में रखा जाए.
स्वास्थ्य कर्मी खुद संक्रमण का शिकार न हो, इसके लिए सभी एहतियाती उपाय किए जाएं. गाउन, मास्क, दस्तानों के इस्तेमाल के अलावा अस्तपाल में संक्रमित मरीज़ों की गतिविधि पर नियंत्रण करने की भी सलाह दी गई है.
टीम इंडिया की बस में पर कोई नहीं बैठता,महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी मैच पिछले साल 9 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था
चहल ने वीडियो तब बनाया जब टीम इंडिया बस से ऑकलैंड से हैमिल्टन जा रही थी।
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भले ही पिछले छह महीने से टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन टीम की बस में उनकी सीट खाली ही रहती है। भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल का एक वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है, जिसमें इस स्पिनर ने दिखाया कि उस सीट पर कोई नहीं बैठता, जिस पर धोनी सफर करते थे। धोनी ने आखिरी मैच पिछले साल 9 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें टीम इंडिया बस में बैठकर ऑकलैंड से हैमिल्टन जा रही है। चहल इस वीडियो के अंत में उस सीट पर जाते हैं, जहां धोनी बैठते थे। चहल सीट की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, ‘ये जहां लेजंड बैठते थे, माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी), अब भी यहां कोई नहीं बैठता है। हम उन्हें बहुत मिस करते हैं।
टी-20 इतिहास में भारत का मैच दूसरी बार टाई हुआ, 2007 में पाकिस्तान को बॉलआउट में हराया था
रोहित ने साउदी के आखिरी गेंद को लांन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का मारा।
शमी ने आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को 9 रन नहीं बनाने दिए, भारत ने टी-20 में पहली बार सुपर खेला
भारत ने न्यूजीलैंड में पहली टी-20 सीरीज जीती, सीरीज में टीम इंडिया को 3-0 की अजेय बढ़त
भारत ने 179 रन बनाए थे, जवाब में न्यूजीलैंड भी 179 ही बना सकी, सुपर ओवर में उसने भारत को 18 रन का टारगेट दिया
Dainik Bhaskar
Jan 29, 2020, 06:01 PM IST
खेल डेस्क. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी-20 की सीरीज के तीसरे मैच को सुपर ओवर में जीत लिया। उसने न्यूजीलैंड में पहली बार टी-20 सीरीज अपने नाम किया। टीम इंडिया ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भी 20 ओवर में 179 रन ही बनाए। सुपर ओवर में उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाए। बुमराह के ओवर में दो चौके और एक छक्का लगा। जवाब में रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने मिलकर 20 रन बना दिए। रोहित ने आखिरी 2 गेंद पर 2 छक्के लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।
टीम इतिहास में भारत का मैच दूसरी बार टाई हुआ। पिछली बार 2007 वर्ल्ड कप में उसने पाकिस्तान को बॉलआउट में हराया था। हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियम्सन ने 95 रन की पारी खेली, लेकिन वे जीत नहीं दिला सके। न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन बनाने थे, लेकिन मोहम्मद शमी ने सिर्फ 8 रन ही दिए। उन्होंने आखिरी गेंद पर रॉस टेलर को आउट कर मैच टाई करा दिया।
आखिरी ओवर का रोमांच
गेंद
क्या हुआ
19.1
रॉस टेलर ने छक्का मारा
19.2
टेलर ने 1 रन लिया
19.3
शमी ने विलियम्सन को आउट किया
19.4
कोई रन नहीं
19.5
शिफर्ट ने 1 रन लिया
19.6
शमी ने टेलर को आउट किया
भारत के लिए बुमराह ने सुपर ओवर किया
गेंद
क्या हुआ
1
केन विलियम्सन ने 1 रन लिया
2
मार्टिन गुप्टिल ने 1 रन लिया
3
विलियम्सन ने छक्का लगाया
4
विलियम्सन ने चौका लगाया
5
बाई में 1 रन
6
गुप्टिल ने चौका लगाया
न्यूजीलैंड के लिए साउदी ने सुपर ओवर किया
गेंद
क्या हुआ
1
रोहित ने 2 रन लिए
2
रोहित ने 1 रन लिया
3
राहुल ने चौका लगाया
4
राहुल ने 1 रन लिया
5
रोहित ने छक्का लगाया
6
रोहित ने छक्का लगाया
साउदी ने पांचवीं बार सुपर ओवर में गेंदबाजी की, 4 बार हारे टिम साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए पांचवीं बार सुपर ओवर में गेंदबाजी की। वे पहली बार 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम जीत दिला सके थे। इसके बाद 2012 में श्रीलंका और वेस्टइंडीज, 2019 में इंग्लैंड और 2020 में भारत के खिलाफ उनकी टीम हार गई।
गुप्टिल-मुनरो ने पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की
मार्टिन गुप्टिल 31 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने कॉलिन मुनरो के साथ पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की। गुप्टिल को शार्दुल ने आउट किया। मुनरो (14) को जडेजा ने राहुल के हाथों स्टंप कराया। मिशेल सेंटनर (9) को चहल ने बोल्ड किया। इससे पहले भारत के रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 65 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान विराट कोहली ने 38 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए हामिश बेनेट ने 3 विकेट लिए।
कोहली ने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा
कोहली मैच में 25 रन बनाते ही कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा। धोनी ने 72 मैच में 37.06 की औसत से 1112 रन बनाए थे। कोहली ने उन्हें 36वें मैच में ही पीछे छोड़ दिया। तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 18 मैच में 38.35 की औसत से 652 रन बनाए।
रोहित ने 23 गेंद पर ही अर्धशतक पूरा किया
रोहित शर्मा 40 गेंद पर 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें बेनेट ने पवेलियन भेजा। रोहित ने 23 गेंद पर ही अर्धशतक लगाया। यह उनके करियर का 20वां अर्धशतक है। उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। रोहित ने इस पारी के दौरान बतौर ओपनर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरे कर लिए।
रोहित ने तीसरी बार 23 गेंद पर अर्धशतक लगाया
गेंद
किसके खिलाफ
मैदान
साल
22
वेस्टइंडीज
लाउडरहिल
2016
23
बांग्लादेश
राजकोट
2019
23
वेस्टइंडीज
मुंबई
2019
23
न्यूजीलैंड
हैमिल्टन
2020
तीसरे नंबर पर शिवम दुबे फ्लॉप
इससे पहले लोकेश राहुल 27 रन बनाकर ग्रैंडहोम की गेंद पर आउट हुए। रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। शिवम दुबे 3 रन पर पवेलियन लौटे। उन्हें कोहली की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। दुबे को बेनेट ने पवेलियन भेजा। श्रेयस अय्यर 17 रन बनाकर आउट हुए।
काउंसल जनरल सुधाकर दलेला ने झंडा फहराया, इस दौरान भारतीय समुदाय के 250 लोग मौजूद रहेमेयर लोरी भी मौजूद रहीं
वाणिज्य काउंसलर सुधाकर दलेला ने तिरंगा फहराया
इस दौरान कुछ संस्थाओं के साथ मिलकर दूतावास कर्मियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए
शिकागो. अमेरिका के शिकागो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। वाणिज्य काउंसलर सुधाकर दलेला ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का राष्ट्र के नाम संदेश पढ़कर सुनाया। इस दौरान वहां मौजूद शिकागो शहर की मेयर लोरी लाइटफूट ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
अमेरिका में हिंदी और योग के प्रचार के लिए काम करने वाले प्रवीण राय ने बताया कि कार्यक्रम में काउंसलर रणजीत सिंह समेत भारतीय समुदाय के करीब 250 लोग उपस्थित रहे। इसमें कुछ अमेरिकी अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया। कुछ संस्थाओं और प्रतिनिधियों के साथ दूतावास के अफसरों के परिवारों ने भी देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी।
इंडिगो ने चीन की उड़ानें रद्द कीं; एप्पल-टोयोटा ने काम रोकाब्रिटिश यूनिवर्सिटी ने चीन से दूसरे देश जाने वाले यात्रियों के आधार पर रिपोर्ट बनाई, थाईलैंड में संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा
इंडिगो के अलावा ब्रिटिश एयरवेज ने चीन की उड़ानें रद्द कीं, रूस की यूराल्स एयरलाइन ने यूरोपीय शहरों की उड़ानों पर रोक लगाई
नई दिल्ली/बीजिंग. चीन में कोरोनावायरस से अब तक 130 के पार पहुंच चुकी है। भारत उन टॉप 30 देशों में शामिल हैं, जहां चीन से फैले कोरोनावायरस के संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा है। ब्रिटेन की साउथहैम्पटन यूनिवर्सिटी ने चीन से दूसरे देशों जाने वाले यात्रियों के अध्ययन के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है। इस बीच, इंडिगो ने 1 फरवरी से 20 फरवरी के बीच दिल्ली और बेंगलुरु से चीन जाने वाली उड़ानें कैंसल कर दी हैं। ब्रिटिश एयरवेज ने तत्काल प्रभाव से चीन जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। इसके अलावा रूस की यूराल्स एयरलाइन ने भी यूरोप के कुछ शहरों में जाने वाली फ्लाइट कैंसल कर दी हैं।
इन देशों में संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा साउथहैम्पटन यूनिवर्सिटी के अध्ययन के मुताबिक, संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा थाईलैंड में है। लिस्ट में जापान दूसरे और हॉन्गकॉन्ग तीसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया 10वें, ब्रिटेन 17वें नंबर पर है। इस लिस्ट में भारत का नंबर 23वां है।
टोयाटा ने चीन में अपने प्लांट बंद किए, एप्पल ने कर्मचारियों की यात्राएं प्रतिबंधित कीं जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने चीन में अपने प्लांट 9 फरवरी तक बंद कर दिए हैं। कंपनी ने कहा कि सरकार के निर्देशों और पार्ट्स सप्लाई की स्थिति को देखते हुए हमने फैसला लिया है कि हम अभी चीन में अपने प्लांट बंद रखेंगे। अगला फैसला 10 फरवरी को लिया जाएगा। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि हमारी कंपनी ने कोरोनावयरस के चलते अपने यात्रियों की चीन यात्रा को प्रतिबंधित कर दिया है। कंपनी ने वुहान के नजदीक काम करने वाले अपने कर्मचारियों को केयरकिट मुहैया करवाई हैं। कंपनी की कुछ शाखाओं को भी 10 फरवरी तक बंद किया गया है।
चीन की 4 महिला फुटबॉलर ओलिंपिक क्वालिफायर से चूकीं
चीन की फुटबॉल एसोसिएशन ने बुधवार को कहा कि देश की स्टार महिला फुटबॉलर वॉन्ग शुआन्ग समेत 4 महिला खिलाड़ी अगले हफ्ते होने वाले टोक्यो ओलिंपिक फुटबॉल क्वालिफायर मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। यह क्वालिफायर मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में होने हैं। वॉन्ग वुहान की रहने वाली हैं, जो कोरोनावायरस का केंद्र है। उनके अलावा वुहान की है याओ वेई, ल्येऊ युएयुन और झेझियांग की ली मेंगवेन इन मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगी।
वुहान में पाकिस्तान के 4 छात्र वायरस की चपेट में आए पाकिस्तान सरकार ने कहा कि वुहान में पढ़ाई कर रहे उनके 4 छात्र कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। वुहान में करीब 500 पाकिस्तानी छात्र पढ़ते हैं। पूरे चीन में 28 हजार पाकिस्तानी छात्र हैं। इनके अलावा व्यापारी भी हैं। हालांकि, पाकिस्तान में अभी कोरोनावायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
करीब 16 देशों में कोरोनावायरस के मामले की पुष्टि संयुक्त अरब अमीरात में बुधवार को कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आया। दुनिया के करीब 16 देश इसकी चपेट में हैं। बुधवार सुबह तक थाईलैंड में 14, हॉन्गकॉन्ग में 8, ताइवान में 8, जापान, सिंगापुर, मकाऊ और मलेशिया में 7-7, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में 5-5, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और जर्मनी में 4-4, कनाडा और वियतनाम में 2-2, कंबोडिया और नेपाल में 1-1 मामले की पुष्टि हो चुकी है।
बन्ना गुप्ता बने स्वास्थ्य मंत्री, जोबा मांझी को मिला महिला एवं बाल विकास विभाग
मंगलवार को हुआ था हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार, एक मंत्री पद अभी भी खाली
रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। अधिसूचना जारी कर उन्होंने जगरनाथ महतो को शिक्षा मंत्री बनाया है। महतो 10वीं तक पढ़े हैं। कैबिनेट के सबसे शिक्षित और धनी मंत्री रामेश्वर उरांव को वित्त एवं वाणिज्य विभाग का मंत्री बनाया गया है। वहीं, बन्ना गुप्ता को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया गया है। मंत्रिमंडल की एक मात्र महिला जोबा मांझी चौथी बार मंत्री बनी हैं, उनको महिला एवं बाल विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है।
मंत्रियों को मिला ये विभाग
हेमंत सोरेन- कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा, गृह (कारा सहित), मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग समेत वह सारे विभाग जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं है।
रामेश्वर उरांव- वित्त मंत्री
आलमगीर आलम- ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री
सत्यानंद भोक्ता- श्रम मंत्री
चंपई सोरेन- परिवहन मंत्री
हाजी हुसैन अंसारी- अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री
जगरनाथ महतो- शिक्षा मंत्री
जोबा मांझी- महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री
मिथिलेश ठाकुर- पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री
बन्ना गुप्ता- स्वास्थ्य मंत्री
बादल पत्रलेख- कृषि एवं पशुपालन मंत्री
मंगलवार को हुआ था सोरेन कैबिनेट का विस्तार हेमंत साेरेन सरकार का गठन 29 दिसंबर 2019 को हुआ था। सीएम सोरेन के साथ रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता ने मंत्री पद की शपथ ली थी। उनके शपथ ग्रहण के 30 दिन बाद मंगलवार को 7 नए मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें झामुमो कोटे से चंपई सोरेन, हाजी हुसैन अंसारी, जगरनाथ महतो, जोबा मांझी, मिथिलेश ठाकुर और कांग्रेस कोटे से बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख शामिल हैं। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने सबको बारी-बारी से मंत्री पद की शपथ दिलाई। हाजी हुसैन अंसारी ने खुदा के नाम पर और शेष छह मंत्रियों ने ईश्वर के नाम पर शपथ ली थी।
झामुमो के 5, कांग्रेस के 4 और राजद का 1 मंत्री हेमंत सोरेन कैबिनेट में झारखंड मुक्ति मोर्चा के 5 विधायकों जबकि कांग्रेस के 4 और राजद के एकमात्र विधायक को मंत्री बनाया गया है। झामुमो, कांग्रेस और राजद ने गठबंधन करके झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इसमें झामुमो ने 30, कांग्रेस ने 16 और राजद ने 1 सीट पर जीत दर्ज की थी।
पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी,इस बीमारी के लक्षण तेज बुखार, खांसी, गले में खराश, सांस फूलना है,सुआब के सैंपल जांच के लिए एनआईवी पुणे भेजने के निर्देश
भोपाल। उज्जैन में मरीज में कोरोना वायरस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। शहर में संदिग्ध मरीजों के इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा। इसकी तैयारी अस्पताल प्रबंधन ने शुरू कर दी है।
स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त प्रतीक हजेला ने बताया कि सभी सीएमएचओ, मेडिकल कॉलेज डीन, जिला अस्पताल अधीक्षकों को कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज के इलाज के लिए हॉस्पिटल में आईसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण मिलने पर मरीज के थ्रोट के सुआब का सैंपल लेकर जांच के लिए एनआईवी पुणे भेजने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि सभी हॉस्पिटल प्रमुखों को कोरोना वायरस के संक्रमण और उसके इलाज की गाइडलाइन बताने ट्रेनिंग करने को कहा गया है। ताकि मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स, पैरामेडिक्स को बीमारी का संक्रमण न हो।
स्वास्थ्य संचालनालय के अफसरों ने बताया कि सिविल सर्जन और मेडिकल कॉलेज डीन को अस्पताल में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के इलाज और जांच की व्यवस्था रुटीन ओेपीडी और आईपीडी से अलग करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इस बीमारी के मरीजों का इलाज करने वाले पैरामेडिक्स और डॉक्टर्स की टीम अलग से बनाने कहा गया है। ताकि बीमारी के संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके। इस बीमारी के लक्षण तेज बुखार, खांसी, गले में खराश, सांस फूलना है।
पुलिस ने कहा- कोई जबरन किसी की दुकान बंद नहीं कराएगा
नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ बुधवार को विभिन्न संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने भी इस बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरने का फैसला किया। बंद को कई मुस्लिम संगठनों ने भी समर्थन दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार का पक्ष सुने बगैर सीएए पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।
भोपाल. नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के खिलाफ बुधवार को विभिन्न संगठनों के भारत बंद का आह्वान किया है। बंद का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। वहीं, इकबाल मैदान में विरोध करीब 10 हजार लोगों ने रैली निकाली और हाथों में तिरंगे लेकर नारेबाजी की। पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस ड्रोन से बंद की निगरानी कर रही है।
वाॅट्सएप ग्रुप्स पर भड़काऊ मैसेज भेजने पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान स्कूल-कॉलेज, सवारी वाहन समेत अन्य सरकारी दफ्तर खुले हुए हैं। डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि किसी भी संगठन ने यदि जबरन दुकानें, बसें या अन्य संस्थानों को बंद करवाया तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
भारत बंद के आह्वान का मध्यप्रदेश में असर नजर नहीं आया, हालांकि पुलिस ने एहतियात के तौर पर सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है और डीआईजी इरशाद वली खुद स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। निगरानी के लिए आधुनिक संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा जबलपुर, ग्वालियर, सागर, होशंगाबाद, रीवा, सीहोर, रायसेन और अन्य जिलों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार स्थिति सामान्य दिनों की तरह है। बाजार भी खुले हुए हैं। सभी 52 जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है।
इंदौर में आंशिक असर देखने को मिल रहा
इंदौर में बड़वाली चौकी, सदर बाजार, खजराना, जवाहर मार्ग, आजाद नगर रानीपुरा आदि क्षेत्रों में बंद का असर थोड़ा बहुत दिखाई दिया। शेष शहर में जनजीवन सामान्य दिनों की तरह दिखा। कलेक्टर लोकेश जाटव ने बताया कि ऐहतियातन सभी क्षेत्रों में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। उप पुलिस महानिरीक्षक रुचिवर्धन मिश्र ने बताया कि पुलिस की एक विशेष टीम सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है। व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुराने भोपाल में दिखा असर
सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में बुधवार को बहुजन क्रांति मोर्चा ने राष्ट्रव्यापी भारत बंद का आह्वान किया है। बंद को कई मुस्लिम संगठनों ने भी समर्थन दिया है। बुधवार को राजधानी भोपाल के पुराने भोपाल में बुधवारा, इतवारा, सुल्तानिया रोड, जहांगीराबाद, शाहजहानाबाद, काजी कैंप आदि पुराने शहर के इलाके पूरी तरह से बंद हैं। वहीं पीर गेट इलाके में बंद का मिला जुला असर है।
विरोध में भोपाल के इकबाल मैदान में करीब 10 हजार लोगों ने निकाली रैली, नारेबाजी की
अफसरों ने बंद को लेकर तैयारी की थी
हालांकि, बंद को लेकर किसी भी संगठन ने जिला प्रशासन और पुलिस के पास कोई आवेदन नहीं किया है। कलेक्टर तरुण पिथोड़े और डीआईजी इरशाद वली ने जिले के तमाम अफसरों के साथ मंगलवार को बैठक लेकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया था। 3000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
2 हजार वॉट्सएप ग्रुप पर नजर, 35 को नोटिस
एएसपी संदेश जैन ने बताया कि बंद को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज भेजने वाले 35 लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया है। ये नोटिस संबंधित थाना प्रभारियों की ओर से जारी किए गए हैं। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल भी करीब 2000 वॉट्सएप ग्रुप पर नजर रखे हुए हैं।
शांतिपूर्ण बंद की अपील
विधायक आरिफ मसूद बंद के समर्थन में सराफा मार्केट और चौक बाजार में व्यापारियों के पास पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों से एनआरसी, सीएए और एनपीआर के समर्थन में बाजार बंद रखने की अपील की। साथ ही शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की है। भोपाल डीईओ नितिन सक्सेना का कहना है कि स्कूल बुधवार को खुले हैं। सहोदय कॉम्प्लेक्स से संबंधित कोई भी स्कूल बंद नहीं रहेगा। स्कूल वैन एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवकुमार सोनी ने बताया कि स्कूल वैन चलेंगी। लो-फ्लोर, चार्टड बसों का संचालन होता रहेगा। न्यू मार्केट और सराफा बाजार खुला रहेगा।
पुलिस ड्रोन से कर रही निगरानी
राजधानी में भारत बंद का खास असर नहीं।
पुराने शहर के कुछ इलाको में सिर्फ बंद का असर।
पुलिस पुराने शहर में ड्रोन से रख रही नज़र।
शहरभर में बेरिगेट्स लगाकर पुलिस कर रही वाहनों की चेकिंग।
पुलिस का बयान इच्छा से जिसे रखना है दुकान बंद रखे, लेकिन जबरन दुकान बंद कराने पर कार्रवाई होगी।
आरएएफ एसटीएफ समेत करीब 3 हज़ार से ज्यादा पुलिस बल तैनात।