Saturday, 19 June 2021

भोपाल में साढ़े 6 इंच से ज्यादा हो चुकी बारिश

 

शुरुआती दौर में ही भोपाल के बड़ा तालाब में पानी छलकने लगा है। तालाब में जलस्तर का लेवल 1660 फीट पहुंच गया है। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले बड़ा तालाब पौने 2 फीट कम भराया है, पर मानसून के मिजाज को देखकर लगता है कि जून-जुलाई की बारिश में तालाब का जलस्तर काफी बढ़ जाएगा। कोलांस नदी के छलकने ने बड़ा तालाब में भी पानी का स्तर बढ़ेगा।
तालाब के कुल 365 वर्ग किमी केचमेंट एरिया में से करीब 225 वर्ग किमी इसी से भरता है। इसलिए जब भी सीहोर जिले में तेज बारिश होती है तो कोलांस नदी में पानी आता है, जो बड़ा तालाब में पहुंचता है।
2020 में इतना था जलस्तर
दिनजलस्तर (फीट में)
1 जून1661.70
18 जून1661.80
2021 में इतना है जलस्तर
दिनजलस्तर (फीट में)
1 जून1659.90
18 जून1660.00

बड़ा तालाब की कुल जलभराव क्षमता

  • 1666.80 फीट

मध्यप्रदेश में 1 से 18 जून के बीच रिकॉर्ड के अनुसार 109 प्रतिशत बारिश अधिक हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार अब तक के आंकलन और मानसूनी गतिविधि को देखते हुए सामान्य एवं सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद बनी हुई है। इससे भोपाल के बड़ा तालाब समेत अन्य जलस्रोतो में भी स्तर बढ़ेगा।

No comments:

Post a Comment